लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए से टक्कर लेने के लिए इंडिया गठबंधन बना। वहीं अब इसके बाद तीसरा मोर्चा भी बनता हुआ नजर आ रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसके संकेत दे दिए हैं। इंडिया गठबंधन में ऐसी कई क्षेत्रीय पार्टियों नहीं शामिल हैं, जिनका कई राज्यों में काफी बड़ा वोट बैंक है। इनमें मायावती के नेतृत्व वाली बीएसपी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी समेत तमाम दल हैं।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने पर कहा कि मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, “मायावती की पार्टी बीएसपी और उत्तर भारत और महाराष्ट्र की कई पार्टियों इस गठबंधन में शामिल नहीं हैं। हमने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से आगे बढ़ाने के लिए कहा है और तीसरा मोर्चा बनाकर कई दलों को शामिल कराने के लिए कहा है। देश में अभी एक राजनीतिक शून्यता है जो केसीआर के नेतृत्व करने पर भर जाएगा। इंडिया गठबंधन अभी इस शून्य को भरने में सक्षम नहीं है।”
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर भी असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी बात कही। उनकी गिरफ्तारी पर ओवैसी ने कहा, “वह मुख्यमंत्री थे तो इतना परेशान क्यों हो रहे हैं? जगनमोहन रेड्डी को भी जेल में डाला गया था। तब आप मुख्यमंत्री भी नहीं थे। आप मुख्यमंत्री थे, आपको जवाब देना होगा। आप इसका सामना कीजिए और जवाब दीजिए।”
बता दें कि इंडिया गठबंधन में 26 दल शामिल हैं। इस गठबंधन की तीन बैठकें भी हो चुकी हैं। वहीं इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले भी ले लिए हैं। इनमें न्यूज एंकर्स को बॉयकॉट करना भी शामिल है।
इंडिया गठबंधन ने 14 न्यूज़ एंकर्स को बॉयकॉट कर दिया और आरोप लगाया कि यह एंकर बीजेपी से प्रभावित होकर उनके एजेंडे को बढ़ावा दे रहे थे। वहीं इंडिया गठबंधन के इस कदम की आलोचना हो रही है। बीजेपी ने इसे सेंसरशिप करार दिया है। वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अपने बयान से सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फैसले की कोई जानकारी नहीं है।