प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 73वें जन्मदिन पर द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की। पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), यशोभूमि को राष्ट्र को समर्पित किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर सुझाव देते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि वह सनातनी बनें।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए, राम तो वही है जो राम के रास्ते पर चले। यह कहने से कि आप सनातन धर्म के ख़िलाफ हैं इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं। आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए। उन्होंने कहा कि सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता। ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा? असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे। सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं।
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि क्या वे (भाजपा) सनातन धर्म के समर्थक या संरक्षक हैं? सिब्बल ने कहा, “सनातन धर्म के गुण ईमानदारी, जीवित प्राणियों को चोट न पहुंचाना, पवित्रता, दान और धैर्य आदि हैं। क्या वे कभी ‘सनातन धर्म’ की रक्षा कर सकते हैं, जबकि उनकी पूरी गतिविधियां एक सनातनी के गुणों से संबंधित नहीं हैं? क्या किसी ऐसे व्यक्ति की रक्षा करना ‘सनातनी’ है जिस पर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ करने का आरोप है? क्या मणिपुर में जो हो रहा था उस पर चुप रहना सनातनी है?”
संसद के विशेष सत्र को लेकर राज्यसभा सांसद सिब्बल ने कहा कि संसद में क्या होने वाला है हम यह तभी कह पाएंगे जब कोई प्रस्ताव पेश हो। मुझे नहीं मालूम कि क्या पेश होगा। इससे पहले जब भी विशेष सत्र का आयोजन हुआ है उसमें हमें एजेंडे पहले ही बता दिए जाते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। भारतीय जनता पार्टी जन्मदिन को पर कई कल्याणकारी पहलों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए रविवार से आगामी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ चलाएगी।