iPhone 15 Pro Max vs Galaxy S23 Ultra: ऐप्पल और सैमसंग स्मार्टफोन मार्केट के दो बड़े नाम हैं। दोनों ही टेक कपनियों के फ्लैगशिप फोन का साल भर फैंस को इंतजार रहता है। इस साल आए Samsung Galaxy S23 Ultra और iPhone 15 Pro Max एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। सैमसग ने फरवरी 2023 में गैलेक्स एस23 अल्ट्रा लॉन्च किया था। कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज का यह सबसे प्रीमियम फोन है। वहीं ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स को iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro के साथ लॉन्च किया गया था।
हम आपको बता रहे हैं आईफोन 15 प्रो मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में क्या फर्क है।
डिस्प्ले
आईफोन 15 प्रो मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा- दोनों फोन में बड़ी और हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच LTPO सुपर रेटिना XXDR OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। इन दोनों स्मार्टफोन में ऑलवेज- ऑन डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसर
आईफोन 15 प्रो मैक्स में ऐप्पल का नेक्स्ट-जेनरेशन A17 Bionic चिपसेट दिया गया है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है।
कैमरा
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 48 मेगपिक्सल प्राइमरी रियर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। ऐप्पल ने इस लेटेस्ट आईफोन में 12 मेगापिक्सल का TrueDepth फ्रंट कैमरा भी दिया है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस23 में 30x ज़ूम के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 10 मेगापिक्सल के दो टेलिफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी है। फोन 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
बैटरी लाइफ
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 15W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। बात करें iPhone 15 Pro Max की तो यह फोन 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। उम्मीद है कि फोन 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। जबकि 90 मिनट में फुल चार्ज होने की उम्मीद है।
कीमत
आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत भारत में 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,07,790 रुपये है। दोनों ही डिवाइस काफी महंगी हैं लेकिन फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट हैं।