Apple Wonderlust 2023 Event Live: एक बार फिर वो समय आ गया है जब Apple के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐप्पल इवेंट में कंपनी iPhone 15 Series के अलावा नई ऐप्पल वॉच (Apple Watch) से पर्दा उठाएगी। 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे इस इवेंट की शुरुआत होगी। हम आपको देंगे ऐप्पल इवेंट से जुड़ी हर हलचल की जानकारी लाइव। इसके अलावा ऐप्पल इवेंट की वेबसाइट और कंपनी के YouTube चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम देखी जा सकती है।
ऐप्पल इवेंट में फोकस iPhone 15 Series पर रहेगा। इस सीरीज में कंपनी कई नए फीचर्स उपलब्ध कराएगी। टॉप-ऐंड iPhone 15 Pro Max एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जिसे टाइटेनियम केस, एक्शन बटन और पेरिस्कोप-स्टाइल कैमरा लेंस के साथ लॉन्च किया जाएगा।
नए आईफोन की कीमत पिछले साल (2022) में आए आईफोन मॉडल की तुलना में ज्यादा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही नई आईफोन 15 सीरीज में लाइटनिंग कनेक्टर की जगह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलने की भी खबरें हैं।
यहां देख सकते हैं लाइव ब्लॉग
कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित ऐप्पल पार्क (Apple Park) में टेक दिग्गज नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone 15 Series के अलावा वॉच 9 सीरीज और 2nd Gen वॉच अल्ट्रा (Watch Ultra) से पर्दा उठाएगी।