UPI Lite X: यूपीआई (UPI) यानी Unified Payment Interface देश के लिए टेक्नोलॉजी क्रान्ति में एक बड़ा नाम साबित हुआ है। अब विदेशी ताकतें भी इस टेक्नोलॉजी पर अपनी निगाहें जमा रही हैं। हाल ही में 10 बिलियन ट्रांजैक्शन क्रॉस करने के साथ ही यूपीआई ने अपने खाते में एक और उपलब्धि दर्ज करा दी है। अब यूपीआई के जरिए डिजिटल लेनदेन को और आसान बनाने के लिए एक नया फीचर UPI Lite X लॉन्च किया गया है।
RBI (Reserve Bank of India) के गवर्नर ने नए यूपीआई लाइट एक्स फीचर को लॉन्च किया। इस फीचर के साथ यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी यानी ऑफलाइन रहने पर भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। आरबीआई प्रमुख शक्तिकांता दास ने Global Fintech Fest 2023 में इस फीचर को प्रदर्शित किया।
NPCI ने भी एक बयान जारी कर कहा, ‘UPI Lite फीचर की सफलता के बाद अब आरबीआई गवर्नर ने ऑफलाइन पेमेंट के लिए UPI Lite X फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स पूरी तरह से ऑफलाइन होने पर भी पैसे भेजने के साथ ही रिसीव कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स खराब कनेक्टिविटी वाले इलाकों में भी ट्रांजैक्शन पूरी कर सकेंगे।’ इस बयान से स्पष्ट हो जाता है कि ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए NFC की जरूरत होगी।
यूपीआई लाइट एक्स के जरिए यूजर्स उन इलाकों में भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जहां कनेक्टिविटी नहीं है- जैसे कि अंडरग्राउंड स्टेशन और रिमोट लोकेशन। इस फीचर उन इलाकों में पैसे भेजना और रिसीव करने जैसे काम के लिए बेहद फायदेमंद होगा जहां इंटरनेट आता-जात रहता है। नए फीचर के साथ ऑफलाइन ट्रांजैक्शन एक रियलिटी बन जाएगी।
UPI Lite X फीचर, रेगुलर यूपीआई और यूपीआई लाइट से अलग है। रेगुलर यूपीआई के साथ यूजर्स किसी भी बैंक के बीच कहीं भी और कभी भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। जबकि यूपीआई लाइट को छोटी डिजिटल पेमेंट के लिए बनाया गया है।
लेकिन UPI Lite X से पेमेंट करने के लिए सेंडर (Sender) और रिसीवर (Receiver) दोनों को नजदीक रहने की जरूरत होती है। यह एक तरह से दो डिवाइसेज के हैंडशेक जैसा है और NFC के जरिए यह ऑफलाइन काम करता है। फिलहाल इस तरह की ट्रांजैक्शन लिए अमाउंट की लिमिट का ऐलान नहीं किया गया है। अभी इस बारे में और जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। NPCI द्वारा इस बारे में जल्द फुल डिटेल मिलने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर कहें तो UPI अभी भी आसान डिजिटल पेमेंट और ट्रांजैक्शन के लिए बढ़िया विकल्प है। इसके बाद UPI Lite का नंबर आता है। जबकि UPI Lite X दूरदराज की उन जगहों पर पेमेंट कम्युनिकेशन के तौर पर काम करेगा जहां नेटवर्क खराब है।