दुबई से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को फ्रांस में रोक दिया गया है। बड़ी बात ये है कि उस विमान में 300 के करीब भारतीय यात्री बताए जा रहे हैं। उस विमान को इस शक पर रोका गया है कि उसके जरिए मानव तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। रोमानियाई चार्टर कंपनी का ये विमान फ्रांस के निकारगुआ जाने वाला था, लेकिन इसे बीच में वैट्री एयरपोर्ट पर ही लैंड होना पड़ गया।
जानकारी मिली है कि फ्रांस को किसी गुमनाम शख्स से ऐसे इनपुट मिले कि रोमानियाई चार्टर कंपनी के विमान के जरिए मानव तस्करी का काम किया जा रहा है। उस शक के आधार पर ही विमान को बीच में ही लैंड करवा दिया गया और इस समय मामले की जांच राष्ट्रीय संगठित अपराध विरोधी इकाई जुनाल्को (JUNALCO) कर रही है। अभी के लिए भारतीय दूतावास को भी इस घटना की सूचना दी जा चुकी है और फ्रांस द्वारा कॉन्सुलर एक्सेस भी दे दिया गया है। अभी इस समय जांच जारी है।
अभी के लिए जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती ये भारतीय अभी उड़ान नहीं भर सकते हैं। फ्रांस की पुलिस भी अपनी तरफ से जांच में लगी हुई है। उसे शक है कि विमान में बैठे कई यात्रियों को सेंट्रल अमेरिका लेकर जाना था, कुछ को कनाडा भी भेजा जा सकता था। यानी कि उनकी मानव तस्करी का खतरा बड़ा था, इसी वजह से तुरंत एक्शन लेते हुए फ्लाइट को बीच में ही रुकवा दिया गया।
इस समय भारत सरकार ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन भारतीय दूतावास पूरी तरह एक्टिव हो चुका है और सभी यात्रियों से भी उसके जरिए ही संपर्क साधा जा रहा है। पूरा प्रयास है कि मामले की जांच जल्द हो और सभी यात्री अपने घर पहुंच सकें।