बीजेपी ने 2024 के चुनाव के लिए अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दो दिवसीय बीजेपी कार्यकारिणी बैठक शुरू हो गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया और बीजेपी को जीत का मंत्र दिया। पीएम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किस बात पर सबसे ज्यादा फोकस देना है और किस तरह से विपक्ष को हैंडल करना है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करना पड़ेगा। सभी को सोशल मीडिया पर आक्रमक अंदाज में अपनी बातें रखनी होंगी और इसी प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार की योजनाओं से जुड़े हर डेटा को भी लगातार शेयर करना होगा। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि विपक्ष का जो निगेटिव प्रचार है, उसका जवाब भी पॉजिटिव अंदाज में देना होगा।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ चार जातियों पर फोकस किया जाएगा- युवा, गरीब, महिला और किसान। इससे पहले तीन राज्यों में जब बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी, तब भी पीएम ने इसी नारे का जिक्र किया था। उनकी तरफ से कहा गया था कि पार्टी को बस इन चार जातियों के लिए काम करना है। वैसे इस बैठक के दौरान बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इस बार का अपना नारा भी फाइनल कर लिया है।
बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नारा दिया है- सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं। अब बीजेपी ने इस नारे के जरिए फिर उस नेरेटिव को हवा दे दी है जहां पर मुकाबला मोदी बनाम कौन रहने वाला है। पार्टी की रणनीति स्पष्ट चल रही है- उन्हें मोदी का चेहरा चाहिए, मोदी की गारंटी चाहिए और मोदी का ही प्रचार भी चाहिए।
अब एक तरफ बीजेपी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन अभी तक सीट शेयरिंग पर भी कोई फैसला नहीं ले पाया है। इसके ऊपर कई राज्यों में अभी पार्टियों के बीच में ही तनातनी का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि 31 दिसंबर तक इंडिया गठबंधन भी कोई बड़ा फैसला कर सकता है, इसमें सीट शेयरिंग से लेकर प्रचार के फैसले शामिल बताए जा रहे हैं।