Infinix INBook Y2 Plus Launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया बजट लैपटॉप INBook Y2 Plus लॉन्च कर दिया है। इनबुक वाई2 प्लस कंपनी के इनबुक वाई1 प्लस का अपग्रेड वेरियंट है। Infinix के इस लैपटॉप में पावरफुल 11th Gen प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले, 5050mAh बैटरी और 512 जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें इनफिनिक्स इनबुक वाई2 प्लस की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
इनफिनिक्स इनबुक वाई2 प्लस लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में सुविधाजनक व्यूइंग के लिए एंटी-ग्लेयर कोटिंग मिलती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 260 निट्स है। लैपटॉप में किनारे की तरफ पतले बेज़ल्स दिए गए हैं। लैपटॉप पर सबसे ऊपर मिलने वाले बेज़ल पर वीडियो कॉल के लिए वेबकैम मिलता है। लैपटॉप में फुलएचडी वेबकैम है और बेहतर वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।
बिल्ड की बात करें तो लैपटॉप में स्टायलिश ऐल्युमिनियम बॉडी मिलती है। लैपटॉप की लिड पर एक स्लीक स्ट्राइप दी गई है और बीच में इनफिनिक्स का लोगो मौजूद है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Infinix INBook Y2 Plus को Core i3-1115G4 या Core i5-1155G7 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप Windows 11 के साथ आता है। डिवाइस में पावर देने के लिए 5050Wh की बैटरी दी गई है जो 65W टाइप-सी चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप सिर्फ 60 मिनट में 75 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।
सुविधा और बेहतर प्रॉडक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 1.5mm की ट्रैवल के साथ बैकलिट कीबोर्ड मिलता है और इसका रिस्पॉन्स टाइम 5ms है। इस डिवाइस में 6.36 इंच AG ग्लास टचपैड दिया गया है। फोन में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक SD कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।
8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और Core i3 के साथ आने वाले इनफिनिक्स वाई2 प्लस की कीमत 27,490 रुपये है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और Core i5 के साथ आने वाले Infinix Y2 Plus को 34,990 रुपये में लिया जा सकता है। इस लैपटॉप को ब्लू, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।