दिल्ली में उचित दर दुकानों (सरकारी राशन की दुकानों) से सस्ती दरों में आटा व चने की दाल बेचे जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसका लाभ राशनकार्डधारियों के साथ ही गैर राशनकार्डधारी भी उठा सकते हैं। जिसके बाद दिल्ली की 2000 राशन की दुकानों में अब पैक्ड आटा 275 रुपए में 10 किलोग्राम व चना दाल 60 रुपए प्रति किलो मिलेगी। बुधवार को केंद्रीय भंडार प्रबंधक व दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) के बीच इसे लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
बता दें कि लंबे समय से कोटाधारकों की आमदनी बढ़ाए जाने को लेकर मांग की जा रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के खाद्य, उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की मंजूरी पर सार्वजनिक वितरण विभाग ने नोडल एजंसी केंद्रीय भंडार के माध्यम से ‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत आटा व ‘भारत दाल’ के तहत चने की दाल को खुदरा उपभोक्ताओं को देने की मंजूरी दे दी है जोकि रियायती दरों पर दिया जाएगा।
वहीं समझौते के अनुसार किसी राशनकार्डधारी या गैर राशनकार्डधारी को आटा या दाल बड़ी मात्रा में नहीं दिया जाएगा। बल्कि एक बार में दो-तीन पैकेट तक ही दिया जाएगा। केंद्रीय भंडार, राशन की दुकानों तक आपूर्ति के लिए प्रत्येक सर्किल की एक दुकान को चयन करेगा, जिसे एसआरडीएस द्वारा चयनित कर केंद्रीय भंडार को सूचित करेगा। वहां से सर्किल के अन्य कोटाधारकों को राशन दुकानों तक खुद अपने वाहन के जरिए आपूर्ति करनी होगी। पैकेट पर अंकित दरों पर ही सामान बेचा जाएगा।
डीएसआरडीएस के अध्यक्ष शिवकुमार गर्ग ने बताया कि इसकी शुरुआत पहले दिल्ली से की जा रही है, जिसके माध्यम से गैर राशनकार्डधारी और राशनकार्डधारी रियायती दरों पर आटा व चना दाल खरीद पाएंगे। लंबे समय से हमारी यूनियन इसका प्रयास कर रही थी, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है। बाद में इस योजना को पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
इसीलिए नोडल एजेंसी केंद्रीय भंडार ने कोटाधारकों की राष्ट्रीय स्तरीय यूनियन आल इंडिया फेयर प्राइस शाप फेडरेशन व दिल्ली में कोटाधारकों की यूनियन डीएसआरडीएस के साथ समझौता हस्ताक्षर किया है। भारत सरकार ने इसके जरिए प्रयास किया है कि गैर राशनकार्डधारियों को भी रियायती दरों में आटा व दाल पहुंच पाए। इस योजना के तहत दिल्ली में सर्किलों की मांग के हिसाब से आवंटन की सूची केंद्रीय भंडार को सौपेंगे, जिसकी घोषणा सर्किल कार्यालयों के माध्यम से खाद्य एवं संभरण अधिकारी ने कर दी है।