Moto G34 5G launched:मोटोरोला ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Moto G34 5G लॉन्च कर दिया है। मोटो जी34 5जी कंपनी का नया फोन है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। Motorola के इस लेटेस्ट फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपको बताते हैं लेटेस्ट मोटो जी34 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
मोटो जी34 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रैम भी 8 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड की जा सकती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Moto G34 5G में 6.5 इंच फ्लैट डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल डिजाइन मिलती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में डॉल्बी एटमस-ट्यून्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगर्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी34 5जी में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MyUI 6.0 के साथ आती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.7 x 74.6 x 7.99mm और वजन 179 ग्राम है।
मोटो जी34 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 11,950 रुपये) है। डिवाइस को स्टार ब्लैक और सी ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।