छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इस बार प्रचंड जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस को बड़ी हार देने का काम किया। बीजेपी ने जीत के बाद बड़ा सियासी दांव चलते हुए विष्णुदेव साय को अपना मुख्यमंत्री बनाया। अब इसी कड़ी में आज यानी कि शुक्रवार को सीएम साय का कैबिनेट भी फाइनल होने जा रहा है। आज 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उन विधायकों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है कि जो मंत्री बनने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह रखा गया है और तभी 9 विधायक शपथ लेने जा रहे हैं। इस लिस्ट में बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी रजवाड़े, टंक राम वर्मा, दयाल दास बघेल और विधायक लखन लाल देवांगन मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। अब ये नया मंत्रिमंडल सिर्फ नए चेहरों वाला नहीं है, बल्कि साथ में कई तरह के समीकरण साधने का भी काम हुआ है।
इसी वजह से चार आदिवासी चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है, इसके अलावा सामान्य वर्ग से 2 नेताओं को भी मौका दिया गया है। ओबीसी वर्ग से भी तीन विधायक इस बार मंत्री बनने जा रहे हैं। यहां ये समझना जरूरी है कि बीजेपी की छत्तीसगढ़ में हुई बड़ी जीत में पिछड़े समाज का बड़ा योगदान रहा। उसी योगदान को समझते हुए बीजेपी भी इस बार पूरी तरह पिछड़ा कार्ड खेलने का काम कर रही है। आदिवासी के साथ-साथ ओबीसी समाज को भी साधने का प्रयास चल रहा है।
छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों की बात करें तो इस बार बीजेपी ने 55 सीटों पर जीत दर्ज की। आदिवासी बहुल ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने ही इस बार जीत दर्ज की है। इसी वजह से राज्य को उसका दूसरा आदिवासी सीएम देने का काम भी किया गया है। उनके साथ राज्य में दो डिप्टी सीएम भी रखे गए हैं।