Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। उनका दावा है कि उनके ऊपर हनुमान जी कृपा है। इसकी वजह से ही वो लोगों के मन की बात, परेशानी आदि चीजों को बता देते हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई मुद्दों को लेकर बात की। शास्त्री ने बताया कि उनके ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाए गए, प्लानिंग के साथ लोगों ने उनकी परीक्षा लेने की कोशिश की, लेकिन हनुमान जी की कृपा से वो सभी में सफल हुए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘अनपढ़ लोग भी मुझसे कहते हैं कि प्रमाण दो, जो हमारी पढ़ाई-लिखाई के नहीं हैं। हमारी पढ़ाई-लिखाई आध्यात्म और हनुमान जी की कृपा है। जो इसी रास्ते का व्यक्ति होगा वही टेस्ट लेगा, गणित वाला अंग्रेजी का टेस्ट कैसे लेगा? उन्होंने कहा कि इन लोगों से हमें कौन सा प्रमाण पत्र लेना है और इनके प्रमाण पत्र से हमें कौन सा वजीफा मिल जाएगा। इसलिए अब हम इनसे प्रमाण पत्र नहीं लेते, हम इनसे कह देते हैं कि तुमको चाहिए हो तो आओ।’
शास्त्री ने कहा कि जो भी मैं बताता हूं, उसका आदेश मुझे हनुमान जी देते हैं और उसकी अवहेलना करना या उसको गलत बताना किसी के बस की बात नहीं है। इसका मैं चैलेंज करता हूं। उन्होंने कहा कि यह सब गुरु कृपा से संभव है। उसी से मैंने यह सब पाया है। उस शक्ति का नाम ‘शक्तिपाथ’ है। पहले हमारे दादा जी भी यही करते थे, लेकिन तब उनका एरिया सीमित था।
उन्होंने कहा कि गुरु कृपा से मुझे आदेश मिला है कि आप सनातन धर्म का प्रचार करो। यह सब हम जनकल्याण के लिए करते हैं, लेकिन लोग अपनी-अपनी दृष्टि से इसको देखते हैं। गुरु जी ने मुझे जो हनुमान जी की पूजा-पाठ बताया था वही करता हूं, मैं कोई बड़ा तप नहीं करता। उन्होंने कहा कि दो विधियां गुप्त हैं, वो मंच का विषय नहीं हैं। हमने हनुमान जी की उन विधियों को किया। उससे ही मुझे आभास होता है और उस पल हम लोगों को बता देते हैं, जो भी सामने वाले का सवाल होता है। इसके बाद गुरुदेव और हनुमान जी जानें।
शास्त्री ने कहा कि हम इतने बड़े कोई तपस्वी नहीं हैं। अगर हमने तपस्या की होती तो मेरे बाल सफेद हो गए होते, इस उम्र में हमने क्या तपस्या की होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि जिसका गुरु हनुमान होता है, चेला पहलवान होता है।