Realme C67 5G Launched: रियलमी ने आखिरकार वादे के मुताबिक, अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी67 5जी कंपनी का नया फोन है जिसे देश में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। Realme का यह नया फोन Redmi 13C 5G को कड़ी टक्कर देगी। Realme C67 में 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए रियलमी फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
रियलमी सी67 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
रियलमी सी67 5जी स्मार्टफोन की सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से देशभर के ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। जबकि रियलमी इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर यह फोन 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से बिकेगा। बता दें कि रियलमी और फ्लिपकार्ट पर 16 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल का आयोजन होगा।
कंपनी फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत 2000 रुपये की छूट दे रही है। ग्राहक 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1000 रुपये बैंक डिस्काउंट ले सकते हैं। स्मार्टफोन को सनी ओसिस और डार्क पर्पल कलर में लेने का मौका है।
रियलमी सी67 5G स्मा4टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (2400 X 1080 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.40 प्रतिशत है। स्क्रीन 680 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Realme C67 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU मिलता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज के लिए फोन में 128 जीबी का विकल्प दिया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। जबकि रैम को खाली पड़ी स्टोरेज का इस्तेमाल करके 6 जीबी तक बढ़ाने का ऑप्शन है।
रियलमी सी67 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 कस्टम स्किन के साथ आता है। डिवाइस में दो साल तक ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड मिलने का वादा किया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
कैमरे के लिए रियलमी के इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।