Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। लोकसभा सेक्रेटेरिएट के 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिन 8 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम अरविंद, रामपाल, अनिल, गणेश, प्रदीप, नरेन्द्र और विमित बताए जा रहे हैं। बुधवार को ही लोकसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे। सर्वदलीय बैठक में भी इस मामले को लेकर चर्चा की गई जिसमें विभिन्न दलों ने इस गंभीर मामला बताया है। लोकसभा की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। गुरुवार को भी सदन का कार्यवाही शुरू होते ही संसद में इस मामले को लेकर हंगामा देखने को मिला।
बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद दो शख्स सांसदों के बीच कूद गए। उन्होंने अपने पैर में से स्मोक कनस्तर निकाले और सदन में धुंआ कर दिया। इसके बाद सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। इन आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। इनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सुरक्षा में चूक के बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ने अगले आदेश तक विजिटर पास जारी करने पर रोक लगा दी है। वहीं गुरुवार को संसद के मकर द्वार से सिर्फ सांसदों को जाने की इजाजत दी गई है। पहले इस द्वार से मीडिया और विजिटर को भी जाने की इजाजत थी। इसके अलावा संसद में जाने वाले हर शख्स की जूते उतरवाकर चैकिंग की जा रही है।
इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में इस मामले पर हंगामा जारी रहा। विपक्षी दलों ने ना सिर्फ इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की है बल्कि उनका इस्तीफा भी मांगा है। विपक्ष इस मामले को लेकर राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकता है।