Vivek Bindra: पत्नी के साथ मारपीट मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद महिला का कई दिनों तक दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चला।
पुलिस के अनुसार, बिंद्रा की पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने दावा किया था कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में हुई थी, जहां दंपति रहते हैं।
7 दिसंबर की सुबह बिंद्रा और उनकी मां प्रभा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जब यानिका बीच-बचाव करने के लिए आगे आई, तो बिंद्रा ने उस पर हमला कर दिया. कथित तौर पर हमले से यानिका को चोट आ गई।
विवेक बिंद्रा का पत्नी से झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है। आरोप है कि यानिका के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनका कान का पर्दा तक फट गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
एफआईआर के मुताबिक, बिंद्रा कथित तौर पर यानिका को एक कमरे के अंदर ले गए, उसके बाल खींचे और उसके साथ मारपीट की। शिकायत में दावा किया गया है कि मारपीट के कारण यानिका ठीक से सुन नहीं पा रही है। बिंद्रा ने कथित तौर पर उनका फोन भी तोड़ दिया। बिंद्रा, बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (बीबीपीएल) के सीईओ हैं और उन्हें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं।
हाल ही में यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “बिग स्कैम एक्सपोज” शीर्षक से एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कुछ छात्रों ने बिंद्रा की कंपनी द्वारा धोखा दिए जाने का दावा किया था। हालांकि बिंद्रा ने सभी आरोपों को निराधार बताया था।
बता दें, विवेक बिंद्रा ने 41 साल की उम्र में शादी है। शादी के एक महीने बाद ही मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि, जनसत्ता.कॉम इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें महिला की कलाई पर भी मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं।