ऑटोमोटिव सेक्टर में टू व्हीलर सेगमेंट के लिए नवंबर 2023 काफी पॉजिटिव सेल्स ग्रोथ वाला रहा है जिसमें कुल 16,23,399 टू व्हीलर की बिक्री हुई। पिछले साल इसी अवधि के दौरान देशभर में कुल 12,36,281 दोपहिया वाहनों को बेचा गया था। इसके परिणामस्वरूप सालाना आधार पर 31.3% की वृद्धि हुई। अब देर न करते हुए जान लीजिए नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 मोटरसाइकिलों की सेल्स रिपोर्ट।
हीरो स्प्लेंडर ने इस साल नवंबर में 2,50,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले पायदान पर कब्जा किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल नवंबर 2022 में इस बाइक की 2,65,588 यूनिट की बिक्री की थी, जिसके चलते इस बाइक की बिक्री में साल-दर-साल के हिसाब से 5.57 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की है, मगर इसके बाद भी ये बाइक भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है।
होंडा शाइन नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक है, जिसकी 1,55,943 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इसकी 1,14,965 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बाइक ने साल-दर-साल के हिसाब से 35.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में तीसरा नाम बजाज पल्सर का है जिसकी एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है। कंपनी ने इस बाइक की 1,30,403 यूनिट्स की बिक्री नवंबर 2023 में की है मगर साल 2022 नवंबर में इसकी 72,735 यूनिट्स ही बिक सकी थीं। इस बाइक रेंज ने साल-दर-साल के हिसाब से 79.28 प्रतिशत की भारी-भरकम बढ़ोतरी हासिल की है।
हीरो एचएफ डीलक्स इस लिस्ट में चौथा नाम नाम है जिसकी नवंबर 2023 में 1,16,421 यूनिट्स को बेचा गया है। इस बाइक ने साल-दर-साल में 78.90 प्रतिशत की दमदार ग्रोथ हासिल की है क्योंकि पिछले साल नवंबर 2022 में इसकी 65,074 यूनिट्स की बिक्री ही हो सकी थी।
नवंबर टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में पांचवा नाम बजाज प्लेटिना का है जो अपनी कंपनी की दूसरी बाइक है जो इस लिस्ट में मौजूद है। बजाज ऑटो ने नवंबर में इसकी 60,702 यूनिट्स को बेचा है, जबकि पिछले साल नवंबर में इसकी मात्र 33,702 यूनिट्स की बिक्री ही हो सकी थी। इस बिक्री के आधार पर इस बाइक ने 79.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।