चीन एक बार फिर बड़े परमाणु हथियार का परीक्षण कर सकता है। अभी तक चीन ने इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे साफ हो जाता है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग कुछ खतरनाक प्लान कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन उत्तर-पश्चिम के ऑटोनॉमस इलाके झिंजियांग में जल्द ही न्यूक्लियर परीक्षण कर सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में लोप नूर नाम की एक जगह है जहां पर 1964 में सबसे पहले परमाणु परीक्षण किया गया था। अब दावा ये हुआ है कि उस इलाके में फिर कुछ ऐसी गतिविधियां दिखी हैं जिनसे अंदेशा उठना शुरू हो गया है कि शी जिनपिंग किसी बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कई जगहों पर वर्टिकल ड्रिलिंग देखी गई थी, यानी कि गहरे गड्ढे हैं। जानकारी मिल रही है कि नए तरह के परमाणु हथियार तैयार करने के लिए चीन गुपचुप तरीके से इसे अंजाम दे रहा है।
(PIC CREDIT- NEWYORK TIMES)
यहां ये समझना जरूरी है कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में रैनी बैबियार्ज नाम के एक शख्स के द्वारा दी गईं तस्वीरों को लगाया है। रैनी पेंटागन की नेशनल जियोस्पेशियल और इंटेलिजेंस एजेंसी के पूर्व एनालिस्ट रह चुके हैं। वे इस डिपार्टमेंट में एक्सपर्ट बताए जाते हैं। अब बताया ये जा रहा है कि रैनी ने खुद चीन से आईं उन तस्वीरों का अध्ययन किया है और उनकी तरफ से ही कहा गया है कि चीन नई पीढ़ी के हथियार बनाने की फिराक में लगा है। एक और परमाणु एक्सपर्ट ने इसी बात की तस्दीक की है कि चीन न्यूक्लियर टेसट् की तैयारी कर रहा है।
ये अलग बात है कि चीन ने एक बार फिर उन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। जोर देकर कहा गया है कि चीन परमाणु परीक्षण पर जो भी वैश्विक प्रतिबंध चल रहे हैं, उसका समर्थन करता है।