Honor 90 GT launched: ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 90 GT चीन में लॉन्च कर दिया है। ऑनर 90 जीटी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50MP डुअल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honor के इस हैंडसेट में 24GB तक रैम व 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। आपको बताते हैं इस लेटेस्ट ऑनर स्मार्टफोन (Honor Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…
ऑनर 90 जीटी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 30,300 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,899 युआन (करीब 33,800 रुपये) रखा गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,199 युआन (करीब 37,300 रुपये) और 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,699 युआन (करीब 43,100 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
हैंडसेट के प्री-ऑर्डर Honor China की वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं। हैंडसेट की बिक्री 26 दिसंबर से शुरू होगी।
ऑनर 90 जीटी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 के साथ आता है। Honor 90 GT में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2,664 x 1,200 पिक्सल) OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह फोन 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 740 GPU दिया गया है।
Honor 90 GT हैंडसेट में 12 जीबी, 16 जीबी और 24 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.5mm x 75.3mm x 7.9mm और वज़न 187 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो ऑनर 90 जीटी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी IMX800 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।