जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। कल सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। भारतीय सेना की 16 कोर ने बताया है कि कल पुंछ के सुरनकोट इलाके में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में कुल 5 जवानों ने प्राणों का बलिदान दिया है। गुरुवार देर रात घायल एक और सैनिक की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।
GOC16 कोर लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन कल सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पुंछ जा रहे हैं।GOC16 कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर 19 नवंबर 23 को राजौरी जिले के कालाकोट क्षेत्र और गुलाबगढ़ जंगल में संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। 22 नवंबर को सेना और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। भारतीय सेना की परंपराओं के अनुसार, महिलाओं और बच्चों को होने वाले नुकसान को रोकने की कोशिश में हमारे बहादुरों की वीरता और बलिदान के बीच आतंकवादी घायल हो गए हैं और घिरे हुए हैं, ऑपरेशन जारी है।
#WATCH | Security forces are conducting a search operation in the forest area of Dera ki Gali in the Rajouri sector after the terrorist attack on Army vehicles yesterday pic.twitter.com/V56EjGzfC2
अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत थे। अधिकारियों ने बताया कि सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना के अंतर्गत आने वाले ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर दोपहर करीब पौने चार बजे हमला किया गया।
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LET) की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PFF) ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर पुंछ जिले के ढेरा की गली इलाके में बुधवार रात एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ये जवान घटनास्थल की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने दो वाहनों- एक ट्रक और एक जिप्सी पर गोलीबारी कर दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बलों ने हमले का तुरंत जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान जारी है