देशभर में COVID-19 का कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में शुक्रवार को कोविड के 640 नए मामले दर्ज किए गए। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आये वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देशभर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए जिनमें से 265 मामले केरल से हैं। केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। वहीं, नोएडा का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले कई महीनों में संक्रमण का पहला मामला है।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया मरीज 54 वर्षीय पुरुष है जो नोएडा में रहता है लेकिन गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। डॉ शर्मा ने कहा, ‘‘उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है। रिजल्ट की प्रतीक्षा है।’’ जिला निगरानी अधिकारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि मरीज ने इस महीने की शुरुआत में नेपाल की यात्रा की थी और वह वहां से लौटने के बाद गुरुग्राम स्थित अपने ऑफिस भी गया था।
सिंगापुर में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के 965 नए मामले सामने आए वहीं उससे पहले के सप्ताह में संक्रमण के मामले 763 थे। न्यूजपेपर ‘टुडे’ ने अपनी खबर में गुरुवार को बताया कि यह इस साल अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। अखबार ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि कोविड-19 के अधिकतर मरीज नए सब वेरिएंट JN.1 से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोलार्ध में सर्दी बढ़ने और लोगों के मास्क नहीं पहनने के कारण कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आंकड़ों से अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि BA.2.86 या JN.1 से संक्रमण तेजी से फैलता है या इससे लोग अधिक गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं।