Vodafone Idea Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया ने देश में अपना नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। Vi के नए रिचार्ज पैक को Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। Vodafone Idea के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसका दाम 3199 रुपये है। वोडाफोन के इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स, डेली SMS और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
Vi के 3199 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 2 जीबी 4G डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 100SMS डेली मिलते हैं। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। Vodafone Idea के इस प्रीपेड प्लान में Amazon Prime Video Mobile एडिशन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर किया जाता है। इस प्लान में Vi-बिंज फ्री ऑफर भी है यानी ग्राहक रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि यह डेटा, इस पैक में मिलने वाले 2 जीबी डेटा में काउंट नहीं होता है।
रिलायंस जियो और एयरटेल से तुलना करें तो 3199 रुपये वाला यह वोडाफोन आइडिया प्लान सबसे किफायती है। Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले Reliance Jio प्लान का दाम 3227 रुपये है। इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। बता दें कि एयरटेल के पास फिलहाल प्राइम वीडियो मोबाइल बंडल वाला कोई ऐनुअल प्लान नहीं है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया के पास 3099 रुपये वाला ऐनुअल प्रीपेड पैक भी है जिसमें Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में भी 2 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं।
Reliance Jio से टक्कर
गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो ने हाल ही में JioTV Premium Plan लॉन्च किए हैं। इन प्लान में Amazon Prime Video, SonyLIV, Zee5 जैसे 14 OTT सब्सक्रिप्शन का एक्सेस फ्री मिलता है। इस प्लान को 1 साल के लिए लेने पर 4,498 रुपये देने होंगे। वैल्यू फॉर मनी के लिहाज से यह प्लान देश में सबसे किफायती पैक है।