कांग्रेस इन दिनों क्राउडफंडिंग अभियान चला रही है। इसी बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और राज्य मंत्री ज़मीर अहमद खान प्राइवेट जेट में सवार होकर दिल्ली पहुंचे थे। वे केंद्र सरकार से सूखा निधि जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे थे। इसी बात को लेकर बीजेपी ने सीएम सिद्धारमैया और मंत्री अहमद खान को घेर लिया। हमला करते हुए बीजेपी ने कहा कि ऐसे समय में जब कांग्रेस चंदा मांग रही है तो दूसरी तरफ पार्टी के नेता प्राइवेट जेट में हैप्पी मोमेंट्स सेलिब्रेट कर रहे हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र से सूखा निधि जारी करने के लिए वे लग्जरी जेट से दिल्ली पहुंचे थे।
मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर सीएम सिद्धारमैया और ज़मीर अहमद खान का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “एक तरफ कांग्रेस क्राउडफंड का नाटक कर रही है। INDI के मीटिंग में समोसा तक नहीं परोसा जा रहा वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री ज़मीर अहमद खान प्राइवेट जेट में सीएम सिद्धारमैया के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। वे प्राइवेट जेट में सवार होकर सूखा राहत के लिए दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं। वे लग्जरी जेट में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कर्नाटक कुशासन से जूझ रहा है लेकिन कांग्रेस की लूट जारी है।
इसके अलावा कर्नाटक के बीजेपी नेता सीटी रवि ने भी यही वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास सूखे से प्रभावित किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन प्राइवेट जेट में यात्रा करने के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक सराकर के पास विकास या अपने किए गए वादों को पूरा करने के लिए पैसा नहीं लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लग्जरी जेट के लिए रुपयों की कोई कमी नहीं है।
ऐसे तो सीएम सिद्धारमैया दावा करते हैं कि वे एक समाजवादी हैं लेकिन वे सूखा राहत के लिए पैसा मांगने के लिए दिल्ली प्राइवेट जेट से जाते हैं। अब कर्नाटक के लोग इनका मजावादी रूप देख सकते हैं।
दरअसल, 28 दिसंबर को कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस है। हाल ही में कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए क्राउडफंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ शुरू किया है। अभियान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह पहली बार है कि सबसे पुरानी पार्टी लोगों से दान मांग रही है। उन्होंने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जनता से दान लिया था।