दिल्ली में ठंड का सितम तो शुरू हो ही चुका है, इसके साथ-साथ प्रदूषण की स्थिति भी विस्फोटक चल रही है। इस समय राजधानी में AQI लेवल 400 से ज्यादा चल रहा है, इसी वजह से अब ग्रैप 4 स्टेज लागू कर दी गई है। इस स्टेज के लोगू होते ही अब गैर जरूरी निर्माण कार्य पर रोक लग जाएगी। इसके साथ-साथ BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाली गाड़ियों की एंट्री पर भी रोक रहने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार की बात करें तो सुबह 10 बजे AQI 397 दर्ज किया गया था, दोपहर चार बजे तक वो 409 पर पहुंच गया। इसी स्थिति को देखते हुए ग्रैप की चौथी स्टेज लागू की गई है। इस स्टेज पर राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस निर्माण छोड़कर सभी तरह के कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक लग जाएगी। वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर से आन वाली BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाली गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहने वाली है।
प्रदूषण को लेकर ये समझना भी जरूरी है कि इसे अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। दरअसल, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
वैसे आने वाले दिनों में दिल्ली को इस प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान घटकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।