Cheapest Room Heaters: सर्दी शुरू हो चुकी है और अब बारी है कड़ाके की ठंड में ठिठुरने की। अगर आप भी आने वाली सर्दी के सितम और शीतलहर के प्रकोप से खुद को बचाना चाहते हैं तो रूम हीटर आपके काम की चीज है। हाल ही में IMD (India Meteorological Department) ने अलर्ट जारी कर कहा था कि उत्तर भारत में मौसम करवट लेगा और तापमान में रिकॉर्ड गिरावट होगी। हम आपको बता रहे हैं उन रूम हीटर के बारे में जो आपको बढ़ती ठंड में राहत देंगे। खास बात है कि इन ब्रैंडेड रूम हीटर्स को 5000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
हैवेल्स कम्फर्टर रूम हीटर (Havells Comforter Room Heater)
यह ड्यूरेबल हटर एक रूम के लिए पर्याप्त है। पावरफुल 2000वॉट PTC सेरेमिक हीटिंग एलिमेंट के साथ आने वाला यह हीटर 15 स्क्वायर फीट तक बड़े कमरे को ठंडा रख सकता है। इसके अलावा Havells के इस रूम हीटर को खरीदने पर होम सर्विस की गारंटी भी मिलती है। यानी कोई खराबी होने पर आपको 24 घंटे में डोरस्टेप सर्विस मिलेगी। इस हीटर का दाम 3,198 रुपये है।
बजाज ब्लो हॉट 2000 वॉट फैन हीटर (Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Heater)
ऑफ-व्हाइट कलर में आने वाला यह 2000Wt हीटर 250 स्क्वायर फीट तक के रूम साइज के लिए बना है। इस हीटर में दो हीट सेटिंग्स (1000W और 2000W)मिलती हैं। इनमें ओवरहीट प्रोटेक्शन के लिए कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 100 प्रतिशत प्योर कॉपर वायर मोटर के साथ यह फोर्स्ड और कन्वेक्शन हीटर बढ़िया स्पॉट हीटिंग ऑफर करता है। इसका दाम 2078 रुपये है।
सोलिमो 2000/1000 वॉट रूम हीटर (Solimo 2000/1000 Watts Room Heater)
ISI सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह रूम हीटर स्मॉल से मीडियम रूम साइज़ के लिए पर्फेक्ट है। इस हीटर में 2400 RPM कॉपर मोटर है जिससे क्विक और बढ़िया हीटिंग मिलती है। यूजर्स इस हीटर में कूल, वार्म या हॉट विंड ऑप्शन चुन सकते हैं। इस हीटर में ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन ऑफर किया जाता है। इस हीटर का दाम 1,135 रुपये है।
मोर्फी रिचर्ड्स एरिस्टो 2000वॉट पीटीसी रूम हीटर (Morphy Richards Aristo 2000 Watts PTC Room Heater)
2000वॉट पावर वाले मोर्फी रिचर्ड्स एरिस्टो रूम हीटर से कड़ाके की ठंड में गर्माहट मिलने की गारंटी है। एलिगेंट डिजाइन के साथ आने वाला इस हीटर को कहीं भी लेकर जाना आसान है। यह हीटर 2 साल की वारंटी के साथ आता है। इसका दाम 3,385 रुपये है।
हैवेल्स सोलेस 1500 वॉट रूम हीटर (Havells Solace 1500 Watt Room Heater)
इस हीटर में यूनिफॉर्म हीटिंग के लिए PTC सेरेमिक हीटिंग एलिमेंट दिया गया है। इस हीटर में 2 हीट सेटिंग और ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए इस हीटर में एक डस्ट फिल्टर भी मिलता है। इस हीटरका दाम 3,449 रुपये है।