दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने तीसरी बार भी समन भेज दिया है। शराब घोटाले में उन्हें पूछताछ के लिए तीन जनवरी को बुलाया गया है। इससे पहले 21 दिसंबर को उन्हें पेश होने को कहा गया था लेकिन वे विपश्यना शिविर के लिए रवाना हो चुके थे। इससे पहले दिवाली के समय भी उन्हें ईडी ने पूछताछ में शामिल होने को कहा था, लेकिन तब भी सीएम ने उससे दूरी बनाई थी। अब तीन जनवरी को जांच एजेंसी ने उन्हें सहयोग करने के लिए कह दिया है।
वैसे इसी शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से ईडी एक बार लंबी पूछताछ कर चुकी है। इस साल अप्रैल महीने में करीब 9 घंटे तक दिल्ली के सीएम से सवाल-जवाब किए गए थे। उसके बाद से जब भी ईडी का समन उन्हें दिया गया, किसी ना किसी कारण से वे शामिल नहीं हुए।
यहां ये समझना जरूरी है कि ईडी की जो चार्जशीट सामने आई है,उसमें एक बार नहीं कई बार अरविंद केजरीवाल केक नाम का भी जिक्र किया गया है। अब नाम इसलिए है क्योंकि जांच एजेंसी को पता चला है कि जिस समय दिल्ली की नई शराब नीति बनाई जा रही थी, तब केजरीवाल का हर उस शख्स से संपर्क था जो इस समय इस घोटाले में फंसा हुआ है। जांच एजेंसी के मुताबिक भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू से जब पूछताछ हुई थी, तब उनकी तरफ से भी सीएम का नाम लिया गया था। उन्होंने दो टूक कहा था कि के कविता, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बीच एक राजनीतिक समझ चल रही थी।
इसी मामले में दिनेश अरोड़ा पर भी गंभीर आरोप लगे थे, पूछताछ में उन्होंने भी सीएम केजरीवाल का नाम लिया था, यहां तक कहा गया था कि उन्होंने सीएम से उनके आवास पर मुलाकात की। ऐसी ही बातें कई और आरोपी ने भी कही थीं, इसी वजह से अब केजरीवाल को सवाल जवाब के लिए बुलाया जा रहा है।