बीते दिनों इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर आई। इस बीच नाराज नीतीश कुमार से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन पर बात की है।
राहुल गांधी ने गुरुवार शाम नीतीश कुमार से बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच क्या बातचीत हुई, इसके बारे में किसी नेता ने तो नहीं बताया। लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि बुधवार को हुई गठबंधन की बैठक के दौरान हुए घटनाक्रम पर दोनों नेताओं ने बातचीत की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में आशंका है कि जेडीयू को इस पर ऐतराज है। अब जेडीयू चाहती है कि बिना किसी चेहरे के चुनाव में गठबंधन जाए। ममता बनर्जी के प्रस्ताव का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया था। लेकिन इसे अन्य सहयोगियों से ख़ास प्रतिक्रिया नहीं मिली, क्योंकि नीतीश बैठक में काफी परेशान दिख रहे थे।
हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया और जोर दिया कि गठबंधन को अपना पीएम उम्मीदवार चुनने से पहले पर्याप्त संख्या में सांसदों को निर्वाचित करने का लक्ष्य रखना चाहिए। हालांकि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस पक्ष में हैं कि नीतीश कुमार को गठबंधन में अहम भूमिका मिले। हाल ही में जदयू और राजद के बीच कुछ मतभेद सामने आए थे।
लालू प्रसाद यादव के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने पिछले कुछ हफ्तों से नीतीश कुमार के साथ मंच साझा नहीं किया है। तेजस्वी को सीएम के साथ पटना में चल रहे बिहार डेयरी और पशु एक्सपो 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं आए। नीतीश ने एक्सपो का उद्घाटन तो किया, लेकिन समारोह से इतर उन्होंने कोई भाषण नहीं दिया और न ही मीडिया से बात की। हाल ही में तेजस्वी ने पटना में निवेशकों की ग्लोबल बैठक में सीएम नीतीश के साथ मंच साझा नहीं किया।