पाकिस्तान में बैठे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने और उसकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई खबरों में दाऊद के कराची के एक अस्पताल में भर्ती होने का दावा किया जा रहा है। दाऊद की मौत की खबरों को उस समय और हवा मिली जब पाकिस्तान में सोशल मीडिया ठप होने और इंटरनेट बंद होने की बात सामने आई। हालांकि दाऊद के करीबी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने दावा किया है कि ‘भाई (दाऊद) 1000 फीसदी ठीक हैं। उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक है।’