संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा कर रहे विपक्ष के 141 सांसद अब तक निलंबित किए जा चुके हैं। मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले सोमवार तक लोकसभा से विपक्ष के 46 सांसदों को निलंबित किया गया था। अब लोकसभा में इंडिया गठबंधन के सिर्फ 7 सदस्य बचे हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि लोकसभा में इंडिया गठबंधन के सिर्फ 7 सदस्य शेष रह गए हैं। इनमें कांग्रेस के राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शामिल हैं। इनके अलावा प्रणीत कौर और डीके सुरेश भी अभी लोकसभा में मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, डीके सुरेश का आज जन्मदिन है और वह बंगलुरु में हैं।