ओडिशा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जाजपुर जिले के नेउलपुर इलाके में एक कश्मीरी युवक को कथित तौर पर PMO के एक अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बताने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भी उसपर धोखाधड़ी, जालसाजी और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ संबंध के आरोप लगाए गए हैं। आरोपी की पहचान 37 वर्षीय सैयद ईशान बुखारी के तौर पर हुई है। वह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक वह खुद को न्यूरो-विशेषज्ञ डॉक्टर और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के कुछ अधिकारियों का करीबी भी बता रहा था।
स्पेशल टास्क फोर्स के महानिरीक्षक जेएन पंकज ने कहा कि पुलिस को इस युवक की तलाश थी और जब सूत्रों के हिसाब से जानकारी मिली तो एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने नेउलपुर इलाके में एक घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार सेल फोन के अलावा 100 से अधिक दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।
पुलिस को संदेह है कि आरोपी केरल के कुछ संदिग्ध लोगों और कुछ पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में था। स्पेशल टास्क फोर्स के महानिरीक्षक जेएन पंकज ने कहा कि उसके आतंकी संबंधों का पता लगाने के लिए एसटीएफ द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
एसटीएफ ने बताया कि उसके कब्जे से अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय, कनाडाई स्वास्थ्य सेवा संस्थान, वेल्लोर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज आदि द्वारा जारी मेडिकल डिग्री प्रमाणपत्र जैसे कई जाली दस्तावेज जब्त किए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, एसटीएफ ने कुछ साइन किए हुए खाली दस्तावेज, शपथ पत्र, बांड, कई पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए हैं।