Rajasthan CM Oath Ceremony LIVE Updates: राजस्थान में बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री के रूप में दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा भी शपथ लेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे। समारोह अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। इनके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह को लेकर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह।
राज्य में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा।