स्मोक अटैक के पांचवें आरोपी ललित ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। संसद में हुई सुरक्षा चूक का ये मुख्य आरोपी बताया गया था, इसी ने सभी दूसरे आरोपियों के फोन अपने पास रखे थे औ मौके से फरार हो गया था।दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुवार को ललित खुद थाने आया और उसने सरेंड कर दिया। अभी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि वारदात वाले दिन स्मोक अटैक के बाद ललित राजस्थान भाग गया था। वो बस पकड़कर गया और फिर एक रात होटल में गुजारी। अभी के लिए उसने खुद दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर किया है, किस मंशा से उसने खुद आत्मसमर्पण किया, अभी स्पष्ट नहीं। लेकिन पुलिस ने ललित से अपनी पूछताछ शुरू कर दी है, माना जा रहा है कि हर बड़ा राज उसी की तरफ से बताया जाएगा। अभी के लिए इस मामले में पिछले 24 घंटे में काफी कुछ हो गया है।