कांग्रेस नेता धीरज साहू ने अपने घर पर मिले नोटों के पहाड़ पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि इस पैसे से उनका कोई लेना देना नहीं है। धीरज साहू ने कहा कि जो भी पैसा मिल है, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी दूसरे विपक्षी दल से भी कनेक्शन नहीं है। इस समय बेवजह बस बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
धीरज साहू ने इस बात पर भी जोर दिया कि ये सारा पैसा उनके परिवार का है। इस बारे में उन्होंने कहा कि जो भी पैसा मिला है, वो मेरे परिवार का है। मेरा परिवार तो बहुत बड़ा है, ये पैसा भी ऐसे में उन्हीं सदस्यों का है। अभी तक इनकम टैक्स वालों ने भी ये नहीं कहा है कि जो पैसा मिला है वो गैरकानूनी है। ऐसे में किसी भी तरह के निष्कर्ष पर निकलना गलत होगा।