Lava Yuva 3 Pro Launched: लावा ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन युवा 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। Lava Yuva 3 Pro को देश में 9000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। Lava के इस हैंडसेट में 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लावा के इस स्मार्टफोन में प्रीमियम ग्लास बैक पैनल मिलता है। लावा युवा 3 प्रो हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानिए लेटेस्ट बजट लावा फोन (Budget Lava Phone) के दाम और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
लावा युवा 3 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लावा के इस हैंडसेट को देशभर में लावा के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन डेजर्ट गोल्ड, फॉरेस्ट विरिडियन और मीडो पर्पल कलर में मिलेगा।
लावा मोबाइल्स ने युवा 3 प्रो स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को वारंटी पीरियड के दौरान फ्री होम सर्विस भी ऑफर कर रही है। यानी ग्राहक फोन खरीदने के दो साल तक कोई खराबी होने पर डोरस्टेप सर्विस का फायदा ले सकेंगे।
लावा युवा 3 प्रो में 6.5 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट में 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प भी मिलता है।
Lava Yuva 3 Pro में रियर पर 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में एक सेकेंडरी सेंसर भी है जो LED फ्लैश के साथ आता है। कैमरा AI फीचर्स सपोर्ट करता है। लावा के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। कैमरा ब्यूटी, HDR, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। लावा के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
लावा के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 दिया गया है। डिवाइस में 2 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिने का वादा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 18W चार्जर, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।