संसद की सुरक्षा उल्लंघन मामले में चारों आरोपियों को आज दिल्ली की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों आरोपियों की 7 दिन की हिरासत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी। दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश थी और भारत की संसद पर हमला था।
पुलिस के वकीलों ने आगे कहा कि आरोपी ने पर्चा ले रखा था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को लापता व्यक्ति घोषित किया गया था और कहा गया था कि जो व्यक्ति उन्हें ढूंढेगा उसे स्विस बैंक से पैसा दिया जाएगा। आरोपियों ने पीएम को घोषित अपराधी की तरह दिखाया। दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी करने के मामले में गुरुवार को चार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड मंजूर की।
अभियोजकों ने चार गिरफ्तार व्यक्तियों पर आतंकवाद का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने भय पैदा करने का प्रयास किया। दिल्ली पुलिस ने संसद के भीतर और बाहर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों को बृहस्पतिवार को यहां की एक विशेष अदालत में पेश किया और इन्हें 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया।
पुलिस ने आरोपियों – मनोरंजन डी., सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम देवी- को एनआईए मामलों की विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर की विशेष अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से आरोपियों को उसकी हिरासत में भेजने का अनुरोध किया ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा आतंकवाद-रोधी कानून (UAPA) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया।
सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है। संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।