बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्षी सांसद लगातार इस मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांग रहे हैं। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इस मसले पर गुरुवार को हंगामा देखा गया है। राज्यसभा में हो रहे हंगामे के बीच TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को ‘अपमानजनक कदाचार’ के लिए शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
Rajya Sabha adopts motion for suspension of TMC MP Derek O’ Brien for the remainder part of the winter session for “ignoble misconduct” pic.twitter.com/A3MVk0Top9
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले के बाद अब सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। संसद भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार में संसद में एंट्री करने वालों को बेहद सख्त जांच के बाद प्रवेश करने दिया गया।
गुरुवार को संसद भवन परिसर से पहले परिवहन भवन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पहचान पत्र की जांच के बाद ही किसी को भी आगे जाने की इजाजत दी। मेघालय के CM कोनराड संगमा को ‘मकर द्वार’ से संसद के नए भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
कोनराड संगमा अपनी कार से उतरकर संसद में एंट्री के लिए ‘शार्दुल द्वार’ की तरफ चले गए थे। संसद सदस्यों के ड्राइवर्स को भी बिना पास के परिसर में एंट्री नहीं दी गई। संसद परिसर के प्रवेश द्वार पर मीडिया वालों से भी उनके ID कार्ड दिखाने के लिए कहा गया।