शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उनकी पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी। इससे पहले भी कोर्ट ने ही उन्हें कोई राहत नहीं दी थी और उन्हें जमानत देने से मना कर दिया था। तब सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और फैसले पर पुनर्विचार की मांग की थी। लेकिन अब वो विकल्प भी पूर्व डिप्टी सीएम के लिए बंद हो गया है।