सोशल मीडिया पर इस समय एक पोस्ट वायरल हो चुकी है। वायरल पोस्ट में एक रिटायर्ड कर्नल ने दावा किया है कि एक ब्रिगेडियर और कर्नल लेवल के अधिकारी को सेना ने डिटेंशन में रखा हुआ है। सेना ने ऐसे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया है और जांच की बात भी कर दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से रिटायर्ड कर्नल अमित कुमार का एक पोस्ट वायरल चल रहा है जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के 9 Corps पर आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से एक ब्रिगेडियर और कर्नल को डिटेन किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस ने जब इस डिटेंशन को लेकर सेना से जवाब मांगा तो कहा गया कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी चल रही है, किसी को भी डिटेन नहीं किया गया है।
वैसे इससे पहले सेना पर इस तरह के आरोप नहीं लगे है। कुछ साल पहले जरूर एक आर्मी जवान ने ही दावा किया था कि सीमा पर तैनात जवानों को अच्छा खाना नहीं मिल रहा। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा था। उसके बाद ये दूसरी ऐसी घटना है जहां पर सोशल मीडिया के जरिए ही दावा किया गया है कि सेना ने किसी अधिकारी को डिटेन कर रखा है।