संसद भवन के बाहर प्रदर्शन को लेकर बुधवार दोपहर गिरफ्तार की गई नीलम के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वह हरियाणा के जींद की रहने वाली है। नीलम के भाई ने बताया कि हमें यह जानकारी नहीं थी कि वो दिल्ली गई है। हम जानते थे कि वो पढ़ाई के लिए हिसार में है। वह परसों आई थी और कल वापस चली गई।
नीलम के भाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उसने उच्च शिक्षा हासिल की है। उन्होंने बताया कि उसने BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET क्वालिफाई किया है। वह कई बार बेरोजगारी का विषय उठा चुकी है और उसने किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था।
नीलम के भाई रामनरेश ने कहा, “नीलम मेरी बड़ी बहन है। हमें पता नहीं था कि वो दिल्ली गई है। हमें तो यही पता था कि हमने तो वो हिसार में छोड़ रखी है पढ़ाई के लिए। वो परसों आई थी, कल वापस गई है। वो BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET क्वालिफाइड है।”
#WATCH | Jind, Haryana | Younger brother of one of the accused – Neelam – who was caught from outside the Parliament, says, “…We didn’t even know that she went to Delhi. All we knew was that she was in Hisar for her studies…She had visited us the day before yesterday and… pic.twitter.com/tTtYm3tXfP
उन्होंने बेरोजगारी के सवाल पर कहा, “वो कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठा चुकी है। किसान आंदोलन उसका पहला आंदोलन था। इसी वजह से हमने उसे हिसार छोड़ा था। इस बात को 6 महीने हो गए। बड़े भाई ने हमें आज की घटना की जानकारी दी। हमारे पिताजी हलवाई हैं, मैं और मेरे भाई दूध का काम करते हैं। हमें नहीं पता कि उसने अच्छा किया या बुरा किया।”
नीलम की मां सरस्वती ने ANI से बातचीत में कहा, “वो बेरोजगारी को लेकर बहुत चिंतित थी। हमने उससे बात की थी लेकिन उसने हमें दिल्ली के बारे में कोई बात नहीं बताई। वह मुझसे कहती थी कि वो इतनी पढ़ी लिखी है लेकिन फिर भी उसके पास कोई जॉब नहीं है। इससे बेहतर है कि मैं मर जाऊं। हम गरीब लोग हैं मुश्किल से गुजारा करते हैं।”