Most Searched Film Actress 2023: Google ने अपनी Year in Search 2023 रिपोर्ट रिलीज कर दी है। इस रिपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टॉप सर्च ट्रेंड्स की जानकारी दी गई है। गूगल ने अपनी रिपोर्ट में मोस्ट सर्च एक्टर, फिल्म, न्यूज इवेंट, स्पोर्ट इवेंट और कई दूसरी लिस्ट जारी की हैं। अगर हम बात करें दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की गई एक्ट्रेस की तो लिस्ट में एक सरप्राइजिंग नाम है भारतीय एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का।
कियारा आडवाणी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल रही हैं। इसकी वजह 2023 में उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई शादी और ‘सत्यप्रेम की कथा’ की रिलीज है। 2023 में लोगों ने गूगल पर अभिनेत्री के तौर पर कियारा को सबसे ज्यादा सर्च किया। खास बात है कि उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है।
2023 की मोस्ट सर्च एक्टर की ग्लोबल लिस्ट में कियारा के अलावा अभिनेत्री जेना ऑर्टेगा (Jenna Ortega) ने जगह बनाई है। जेना अपनी वेब सीरीज Wednesday के चलते काफी पॉप्युलर हुईं और उन्हें गूगल पर जमकर सर्च किया गया। इस लिस्ट में शामिल बाकी सभी एक्टर मेल हैं।
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए एक्टर
1) जेरेमी रेनर (Jeremy Renner)
2) जेना ओटेर्गा (Jenna Ortega)
3) इचिकावा एननोसुके (Ichikawa Ennosuke IV)
4) डैनी मास्टर्सन (Danny Masterson)
5) पेड्रो पास्कल (Pedro Pascal)
6) जेमी फॉक्स (Jamie Foxx)
7) ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser)
8) रसेल ब्रांड (Russell Brand)
9) कियारा आडवाणी (Kiara Advani)
10) मैट रिफ (Matt Rife)