Vivo X100 Pro Launch: वीवो ने आखिरकार Vivo X100 Series को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है। बता दें कि Vivo X100 और Vivo X100 Pro को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। Vivo के इन स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है। इन फोन की सबसे अहम खासियत है इनमें मिलने वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। वीवो एक्स100 प्रो में 120W जबकि वीवो एक्स100 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
GSMArena ने सबसे पहले वीवो एक्स100 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट को सार्वजनिक किया। कंपनी की वेबसाइट से इस लॉन्च का खुलासा हुआ। Vivo X100 Series के लॉन्च इवेंट का लैंडिंग पेज कंपनी की साइट पर अपडेट किया गया है और इससे पता चला है कि ये फोन 14 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च होंगे। बता दें कि इन दोनों फोन को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है लेकिन अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
वीवो ने चीन में इन दोनों फोन को नवंबर 2023 में लॉन्च किया था। वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, औरेंज और व्हाइट मूनलाइट कलर में लॉन्च किए गए हैं। वीवो के इन दोनों फोन में 6.78 इंच AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है। दोनों डिवाइस में 4nm डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट और 16GB तक रैम दी गई है।
वीवो एक्स100 सीरीज के इन दोनों हैंडसेट में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Vivo X100 में 5000mAh और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन क्रमशः 100W और 120W चार्जिंग क्षमता के साथ आते हैं। इनमें IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है।
वीवो के इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्टैंडर्ड वीवो एक्स100 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी और 64मेगापिक्सल ज़ाइस पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरे मिलते हैं। वहीं प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप और 50 मेगापिक्सल ज़ाइस APO पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा भी है।