Beeper Mini Android App: Apple ने आखिरकार Beeper ऐप से जुड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें बीपर एक पॉप्युलर ऐप है जिसके जरिए यूजर्स अपने ऐंड्रॉयड डिवाइसेज ही ब्लू-बबल iMessages भेज सकते हैं। बीपर ऐप के जरिए ऐंड्रॉयड फोन (Android Phone) से ब्लू-बबल आईमैसेज भेजने की घोषणा के के कुछ समय बाद ही क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी ऐप्पल ने एक्शन लेते हुए इस फंक्शन को ब्लॉक कर दिया है।
अगर आप भी अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में ब्लू बबल मैसेजिंग चाहते हैं तो अब यह इंतजार कभी खत्म नहीं होगा क्योंकि ऐप्पल ने Beeper Mini को ऐप को ब्लॉक कर दिया है। ऐप्पल ने बीपर ऐप को ब्लॉक ना करेके फेक क्रेडेंशियल में सेंधमारी करने वाले उस फंक्शन और टेक्नीक को ब्लॉक कर दिया है बीपर ऐप किसी काम का नहीं रह गया है।
बता दें कि Beeper Mini ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड है। लेकिन यूजर्स अब iMessage के जरिए ना मैसेज भेज सकते हैं और ना रिसीव कर सकते हैं।
The Verge को दिए गए एक बयान में ऐप्पल के सीनियर PR मैनेजर Nadine Haija ने कंपनी का तर्क स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, ‘ऐप्पल अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को इंडस्ट्री में सबसे बेहतर प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी टेक्नोलॉजीज के साथ डिजाइन करती है ताकि यूजर्स को अपने डेटा का कंट्रोल मिल सके और उनकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रह सके। हमने अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए उन टेक्नीक को ब्लॉक किया जो iMessage को एक्सेस करने के लिए फेक क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर रही थी। इन टेक्नीक के चलते यूजर सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी पर बड़ा खतरा मंडराने लगा था और इससे मेटाडेटा का सामने आने व अनचाहे मैसेज, स्पैम और फिशिंग अटैका भी खतरा था। हम आने वाले समय में अपने यूजर्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लगातार अपडेट करते रहेंगे।’
इस बयान से पता चलता है कि ऐप्पल ने निश्चित तौर पर Beeper Mini को बड़ा झटका दिया है। बीपर मिनी एक कस्टम-बिल्ट मेथड का इस्तेमाल करके ऐप्पल की पुश नोटिफिकेशन सर्विस के जरिए iMessage से कनेक्ट करता है। इस प्रोसेस में इंटरसेप्टिंग शामिल है जिसमें ऐप्पल के सर्वर को यह दिखाया जाता है कि जेनुइन ऐप्पल डिवाइस क्रेडेंशियल का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसा करके यूजर के डिवाइस को iMessage से मैसेज भेजा जाता है।