जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने ऐसा दावा किया है जिसके बाद कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जल्द गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक प्रभावशाली मंत्री केंद्र द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामलों से बचना चाहते हैं जिसकी वजह से वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
यहीं नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने यह भी दावा किया कि मंत्री 50 से 60 विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वह बीजेपी के नेताओं के साथ संपर्क में हैं और बातचीत चल रही है।
A (Congress) minister may join the BJP with the support of 50-60 Congress MLAs. Karnataka government might fall soon. Anything can happen. No one has any honesty and loyalty left in them,” said JD(S) leader and former CM HD Kumaraswamy in Hassan yesterday. pic.twitter.com/iab3ykTQP7
एच.डी. कुमारस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब गिर जाएगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की एक मंत्री 50-60 कांग्रेस विधायकों के समर्थन के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कर्नाटक सरकार जल्द गिर सकती है। कुछ भी हो सकता है।” JD (S) नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि किसी में भी ईमानदारी और वफादारी नहीं बची है।
कुमारस्वामी ने कहा कि एक प्रभावशाली मंत्री अपने खिलाफ दर्ज मामलों से बचने के लिये बेताब हैं। केंद्र ने उनके खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए हैं, जिनसे बच निकलने की कोई संभावना नहीं है। कुमारस्वामी से जब नेता का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे नेताओं से ऐसे निर्भीक कदम की उम्मीद नहीं की जा सकती, केवल प्रभावशाली लोग ही ऐसा कर सकते हैं। जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “कर्नाटक में किसी भी समय महाराष्ट्र जैसा कुछ हो सकता है। मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए कुछ भी हो सकता है।”
गौरतलब है कि जेडीएस और बीजेपी के बीच सितंबर 2023 में गठबंधन हुआ था। बीजेपी को उम्मीद है कि जेडीएस के साथ लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में वह शानदार प्रदर्शन करेगी।