भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में हाल के दिनों में लोग एसयूवी सेगमेंट की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और उन्हें खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हैचबैक भारत में सबसे लोकप्रिय बिकने वाली कारें हुआ करती थीं । हालांकि, हालिया बिक्री से पता चलता है कि नवंबर 2023 में शीर्ष 20 सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों की सूची में केवल चार हैचबैक हैं और ये सभी मारुति सुजुकी की हैं।
अगर आप एक नई हैचबैक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ जान लीजिए नवंबर 2023 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की डिटेल।
नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर है इसके साथ ही ये अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग कार है। मारुति ने पिछले महीने, इसकी 14,720 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि नवंबर 2022 में इसकी 16,567 यूनिट की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करती है।
बेस्ट सेलिंग कारों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है जिसे अपने स्पोर्टी डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। मारुति ने नवंबर में इसकी 15,311 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 15,153 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी। इस बिक्री के साथ मारुति स्विफ्ट ने साल दर साल में 1 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हासिल की है।
Maruti Baleno
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मारुति सुजुकी बलेनो जिसकी 12,961 यूनिट को कंपनी ने नवंबर में बेचा है, जबकि पिछले साल नवंबर 2022 में इस हैचबैक की 20,954 यूनिट बेचने में मारुति कामयाब रही थी। साल-दर-साल बिक्री में आई इस 38 प्रतिशत के बाद भी ये हैचबैक तीसरे पायदान पर कब्जा करने में कामयाब रही है।
Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी ऑल्टो अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे भारत में सबसे कम कीमत में मिलने वाली एंट्री लेवल हैचबैक है। मारुति ने नवंबर 2023 में इसकी 8,076 यूनिट की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2022 में कंपनी ने इसकी 15,663 यूनिट को बेचा था। इस हैचबैक ने ईयर-ऑन-ईयर के मामले में 48 प्रतिशत की नेगेटिव सेल्स ग्रोथ हासिल की है।
Hyundai i20
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर कब्जा जमाने वाली हुंडई आई20 है जो अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाने वाली एक प्रीमियम हैचबैक है। हुंडई ने नवंबर 2023 में इस हैचबैक की 5,727 यूनिट की बिक्री दर्ज की है मगर पिछले साल 2022 नवंबर में इसकी 7,236 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस हैचबैक की साल-दर-साल बिक्री में आई 21 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।