2023 अपने अंत के करीब है ऐसे में तमाम वाहन निर्माताओं की तरफ से अपने संभावित ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है जिसमें देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल हो गया है। टाटा अपनी मौजूदा लाइनअप के चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है जो 1.5 लाख तक हैं।
टाटा मोटर्स की कारों पर मिलने वाला यह डिस्काउंट हैरियर, सफारी, टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज पर लागू होगा। यह डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक स्टॉक की उपलब्धता के तहत जारी रहेगा। अगर आप टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए किस कार को खरीदने पर कितना होगा फायदा।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में हैरियर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, हालांकि, कुछ डीलरशिप के पास एसयूवी के पुराने वर्जन का स्टॉक है, जिस पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है। टाटा हैरियर एकमात्र 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 168bhp की पावर जनरेट करता है और इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
टाटा सफारी में भी हैरियर के साथ एक अपडेट देखा गया और यह उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। तीन-पंक्ति वाली सफारी में भी हैरियर के समान ही 168bhp डीजल इंजन है, जिसके साथ मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर भी 1.5 लाख रुपये की छूट दे रही है।
टाटा टियागो हैचबैक और टिगोर सेडान दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इनमें समान स्पेसिफिकेशन हैं, सीएनजी विकल्प के साथ 84bhp 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है। दिसंबर 2023 के लिए, टाटा टियागो के पेट्रोल एडिशन पर 60,000 रुपये की छूट और सीएनजी एडिशन पर 50,000 रुपये की छूट दे रही है, जबकि टिगोर के पेट्रोल एडिशन पर 65,000 रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 55,000 रुपये की छूट मिलती है।
टाटा अल्ट्रोज़ एक प्रीमियम हैचबैक पेशकश है, जो मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई20 को टक्कर देती है। अल्ट्रोज़ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और वैकल्पिक सीएनजी विकल्प के साथ उपलब्ध है, दोनों पर 45,000 रुपये की छूट मिलती है।