राजधानी के पॉश इलाके वसंत कुंज में शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ एक मुठभेड़ में लॉरेंस गिरोह के दो शूटर पकड़े गए। पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि वसंत कुंज इलाके में लॉरेंस गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के दो शूटर बदमाश घूम रहे हैं। सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल वहां पहुंची। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। बाद में पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों शूटरों में से एक नाबालिग हैं। उन पर कुछ पुराने मुकदमे भी दर्ज हैं। गिरफ्तार शूटरों में से एक की पहचान अनीश (34) के रूप में हुई। यह वीपीओ मोखरा, थाना बहुअकबरपुर जिला रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा शूटर 15 साल का नाबालिग बताया जा रहा है।