केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मेडिकल छात्रा की आत्महत्या के दो दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को एक डॉक्टर को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से मुकरने का आरोप है। सरकारी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पढ़ रही छात्रा शहाना (26) अपने फ्लैट में बेहोशी की हालत में मिली थी और बाद में मंगलवार को अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया था। अब इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
छात्रा शहाना के भाई ने कहा कि दहेज की चर्चा तब सामने आई थी जब रूवाइज (डॉक्टर) का परिवार हमारे घर आया था। तब हमने उनसे कहा कि हम जो दे सकते हैं वो देंगे और सभ्य तरीके से उसकी शादी करेंगे। उसके परिवार ने दहेज में जमीन, सोना और BMW की मांग की थी।
शाहाना के भाई जसीम नास ने बताया,रूवाइज ने मेरी बहन को फोन कर कहा था कि हमें उनकी मांग पर सहमत होने के लिए मनाएं।
शादी तय होने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि उनका इरादा पैसा था और यह बात मैंने अपनी बहन को बताई। मैंने सलाह दी
उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए, बाद में वह टूट गयी और उसने यह कदम उठाया।”
पुलिस ने जब रूवाइज के मोबाइल फोन की जांच की तो सभी शहाना के साथ चैट डिलीट पाए गए। फिर पुलिस फोन को फोरेंसिक टीम को सौंप दिया। पुलिस गहनता के साथ इस मामले की जांच कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर हमने उसे हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक की मौत के तुरंत बाद अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि डॉ. शहाना के परिवार के बयानों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज निषेध अधिनियम की धाराएं जोड़ी गई हैं।