Redmi 13R 5G Launched: रेडमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 13R 5जी लॉन्च कर दिया है। Redmi 13R 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Redmi के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ खास है? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
रेडमी 13R 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लसचिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Redmi 13R 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Redmi 13R 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो ऑग्जिलियरी लेंस और LED फ्लैश के साथ आता है। डिवाइस में डुअल सिम, 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Redmi 13R 5G का डाइमेंशन 168.05 x 77.91 x 8.19mm और वज़न 195 ग्राम है।
रेडमी 13R 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 11,700 रुपये) है। हैंडसेट स्टार रॉक ब्लैक, फैंटेसी पर्पल और वेव वॉटर ग्रीन कलर्स में आता है।
Redmi 13R 5G कंपनी के रेडमी 13सी 5जी का रीब्रैंडेड वर्जन है। और सारे स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स एक जैसे ही हैं। रेडमी 13सी 5जी को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।