Jharkhand News: झारखंड में कांग्रेस पार्टी के विधायक इरफान अंसारी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के लोग बांग्लादेशियों से बड़े घुसपैठिए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले झारखंड को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कई बीजेपी नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि ये लोग बाहर से आए हैं। उन्होंने कहा, “सबसे बड़े घुसपैठिए बांग्लादेशी नहीं हैं, बीजेपी के लोग हैं। संजय सेठ, प्रकाश, सीपी, वीपी, भानू, निशी… ये घुसपैठ है। ये लोग बाहर से आए हैं। मैं उनसे कहुंगा कि जो बातें आप सदन में उठाते हो, उनको आपको देखना होगा।”
#WATCH | Ranchi: Congress MLA Irfan Ansari says, “…People from Bangladesh are not the biggest infiltrators, it is the BJP people…We are helping the people here by providing them homes, while they (BJP) are trying to defame Jharkhand. Jharkhand is not like Chhattisgarh, Madhya… pic.twitter.com/kBMTf7tfXI
इरफान अंसारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “क्या और मुद्दा नहीं है कि हमारा झारखंड कहां जा रहा है… आज गरीब किस हाल में है, गरीब को घर नहीं मिल रहा है, हम लोग उनको घर दे रहे हैं अबू आवास दे रहे हैं, हम लोग काम कर रहे हैं। आप बड़ी-बड़ी बातें सदन में कर रहे हो, झारखंड को बदनाम कर रहे हो… लोग समझ गए हैं… मैं कहूंगा कि ये हमारा झारखंड है, ये एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान नहीं है, यहां का रिजल्ट जो होगा, वो इनके विपरीत होगा।”