भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के मोर्च पर लगातार ध्यान दे रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बताया कि तीन साल के अंदर बुलेट ट्रेन का पहला सेक्शन शुरू हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि देश में 2047 तक वंदे भारत ट्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 4500 करने का प्लान है। उन्होंने कहा, “आज भारत में 23 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। 2047 तक इस संख्या को बढ़ाकर 4500 करेंगे।”