सदन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को लेकर काफी अपमानजनक बातें कर दी थीं। उनके उस बयान पर जमकर बवाल हुआ और बीजेपी भी बैकफुट पर आई। अब विशेषाधिकार समिति के सामने खुद बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद जता दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने बयान पर दुख है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस पर सदन में जवाब दे चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रयान की सफलता के दौरान संसद में चर्चा हुई थी। उसी चर्चा के दौरान बीजपी सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। उस नोकझोंक में ही बिधूड़ी ने कई तरह की अपमानजनक बातें कर दी थीं। ये अलग बात है कि तब बिधूड़ी का आरोप रहा कि दानिश ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था जिस वजह से वे नाराज हो गए। अभी के लिए दानिश उस आरोप को लगातार नकार रहे हैं।
वैसे विशेषाधिकार समिति के सामने दानिश अली भी पेश हुए हैं। उन्होंने भी अपना बयान दर्ज करवा दिया है। उनकी तरफ से इस बात को नकार दिया गया है कि उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कोई अपशब्द बोले थे। अभी के लिए इस मामले में अब जांच समिति अब अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंपने जा रही है। रमेश बिधूड़ी ने क्योंकि माफी मांग ली है, ऐसे में केस को बंद किया जा सकता है।
इस मामले में जांच से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। बताया गया था कि बीजेपी आलाकमान बिधूड़ी के इस बयान से खासा खफा था। असल में विपक्ष की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाए, उसी वजह से पहले राजनाथ सिंह ने माफी मांगी थी और अब बिधूड़ी ने भी खेद जता दिया है।